HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है, तो वहीं मैदानी क्षेत्र इन दिनों धुंध के आगोश में समाए हुए हैं। मौसम विभाग बारिश बर्फबारी को लेकर रोज अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है। जिसको लेकर देवता इंद्रु नाग को मनाने के लिए एचपीसीए जल्द ही एक बड़ी पूजा करने जा रहा है।
15 फरवरी के बाद कभी भी इंद्रुनाग मंदिर में पूजा हो सकती है। बता दे कि वर्ष 2019-2020 में बारिश के चलते दो अंतरराष्ट्रीय मैच धुल गए थे। 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में हुए श्रीलंका और भारत के बीच टी-20 मैचों पर मौसम विभाग के अनुसार बारिश का साया मंडरा रहा था, लेकिन एचपीसीए की इंद्रुनाग की शरण में जाने के बाद मैदान में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी और दोनों टी-20 मैच यहां हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला में मार्च में प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। मैच में बारिश से खलल न पड़े, इसके लिए इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा करवाई जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





