महिला टीम में सिरमौर से पुष्पा और साक्षी का भी चयन
HNN / शिमला
भारतीय कबड्डी टीम के कोचिंग कैंप के लिए हिमाचल प्रदेश के आठ खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इनमें छह महिलाएं और दो खिलाड़ी पुरुष वर्ग की टीम में शामिल हैं। महिला टीम में बिलासपुर से निधि शर्मा, कुल्लू से कविता, मंडी की भावना, सोलन से ज्योति और सिरमौर से पुष्पा और साक्षी का चयन किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह सभी महिला खिलाड़ी पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश भर से महिला वर्ग में 40 खिलाड़ी शिविर में हिस्सा लेंगी। वही , पुरुष वर्ग में भी दो खिलाड़ी शिविर के लिए जाएंगे। इनमें बलदेव सिंह और विशाल भारद्वाज का नाम शामिल किया गया है। महिलाओं का गुजरात और पुरुष टीम के लिए नई दिल्ली में अभ्यास शिविर लगेगा। दोनों टीमों के लिए अभ्यास शिविर 11 अप्रैल से एक मई तक चलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





