पूर्व सरकार के समय रुके सिरमौर के मुख्य बड़े कार्यों को अब सुक्खू सरकार ने पहले बजट में ही लिया शुरू करने का निर्णय
HNN News शिमला/ नाहन
भारी कर्ज कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का पहला बजट एक बड़े भरोसे के साथ प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बड़ी उम्मीदो वाले इस बजट में सिरमौर को भी आस जगी है। पूर्व सरकार के कार्यकाल में बंद हुआ डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू किए जाने का निर्णय भी पहले बजट में ले लिया गया है। यही नहीं प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने nh-07 पोंटा साहिब टू काला आम को फोर लेन में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया है। नेक्स्ट पैर
इस एनएच को अपग्रेड करने के लिए 12 सौ करोड़ का प्रस्ताव केंद्र के लिए तैयार भी किया जा चुका है। पहले बजट में नाहन पांवटा साहिब शिमला एनएच को इलेक्ट्रिक ग्रीन कॉरिडोर में विकसित किए जाने का भी निर्णय हुआ है।
इस ग्रीन कॉरिडोर में इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार के द्वारा विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा इसी वर्ष में श्री रेणुका जी बांध निर्माण योजना को शुरू तथा निर्माण में गति दिए जाने का भी निर्णय लिया है।
जिला मुख्यालय नाहन के लिए पूर्व में रही वीरभद्र सरकार के समय स्वीकृत हुई सीवरेज योजना को भी मौजूदा सरकार ने शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के द्वारा नाहन के मेडिकल कॉलेज को और अधिक सुविधा परक बनाने की दिशा में रोबोटिक सर्जरी तथा कैजुअलिट विभाग को अपग्रेड कर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में कन्वर्ट करने का भी निर्णय लिया है।
बागवानी को भी पहले बजट में दशा और दिशा दिए जाने का प्रयास किया गया है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रदेश का केवल जिला सिरमौर ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां प्रदेश में होने वाले तमाम फल फ्रूट एक ही जिला में होते हैं। ऐसे में पहले बजट मैं आम अमरूद प्लम आडू आदि को शिवा परियोजना के तहत बागवानों को लाभान्वित करने का फैसला हुआ है।
बिजली के क्षेत्र में गुणवत्ता परक श्रेणी को बढ़ाने के लिए एचपीपीसीएल की एचटी ट्रांसमिशन लाइन का कार्य भी पूरा किया जाएगा। नाहन तथा राजगढ़ की आईटीआई में कौशल विकास के माध्यम से ड्रोन सर्विसेज टेक्नीशियन का कोर्स भी शुरू होगा।
यह बताना जरूरी है कि बजट से पहले विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा भी की थी। तो वही मुख्यमंत्री के काफी नजदीकी और करीबी माने जाने वाले नाहन के विधायक अजय सोलंकी के द्वारा रुके हुए विकास कार्यों को निरंतरता देने के लिए मुख्यमंत्री से पहले ही चर्चा की जा चुकी थी।
अजय सोलंकी के द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से सेफ पैसेज यानी सड़क, शहर के सौंदर्यीकरण के साथ सड़कों के दुरुस्ती करण ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता के साथ- अन्य विकासात्मक योजनाओं को लेकर चर्चा भी हुई थी।
सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का उद्देश्य पत्थर टंगा कर अधूरे कार्यों पर वाहवाही लूटना नहीं बल्कि नई व्यवस्था के साथ आम जनता को राहत देना है। सोलंकी ने यह भी स्पष्ट किया कि हर विकास कार्य को नीतिगत निर्णयों के साथ ही गतिमान किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




