मजदूर नेता के रूप में भी जाने जाते थे पहाड़िया
HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के गांव चाड़ना के रहने वाले जगत सिंह पहाड़िया के निधन पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों व मजदूर संगठनों ने गहरी संवेदना जताई। जगत सिंह पहाड़िया भाजपा रेणुकाजी मंडल उपाध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी में कई पदों पर रहे। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में नौकरी करने के दौरान वह मजदूर संगठन एटक की स्थानीय इकाई व जिला सिरमौर यूनिट में विभिन्न पदों पर रहे।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे पहाड़िया का गुरुवार को उनके गांव मे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भाजपा नेता बलबीर चौहान, सुनील शर्मा, प्रताप तोमर, सहीराम चौहान, दिनेश चौहान, प्रताप ठाकुर व विजेंद्र शर्मा के अलावा सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल व बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष राम शर्मा आदि ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। लोक निर्माण विभाग मजदूर एंव कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।