कारगिल विजय दिवस पर मशाल जुलूस निकल लेकर निकले डॉ राजीव बिंदल शामिल हुआ शहर
HNN नाहन
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए उनके वीर परिवारों को सम्मानित किया गया। इस तो वही कारगिल विजय दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में आयोजित मशाल जलूस में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदी स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को नमन किया और उनकी वीरता की गाथाओं को याद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. बिंदल ने वीर जवानों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की वीर गाथा को भी जन जन तक पहुंचाया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में प्वॉइंट 5140 की चोटी पर कब्जा किया था।
डॉ. बिंदल ने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी अनसुनी नहीं है। उन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी और हमारे लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने जिला सिरमौर के राइफलमैन कुलविंदर सिंह और राइफलमैन कल्याण सिंह की वीर गाथाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिकों ने हमेशा देश की सेवा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी है और हमें उनकी वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





