लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाएगें जागरूकता शिविर

PARUL | Sep 24, 2024 at 4:50 pm

HNN/बिलासपुर

श्रम कल्याण अधिकारी स्वाती ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगारों के लिए जिला बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविरों में बोर्ड में पंजीकरण, नवीनीकरण व बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की  जाएगी। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर शिविरों की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने बताया कि 2़6 सितम्बर को किसान भवन बिलासपुर, 27 सितम्बर को स्वारघाट में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, 28 सितम्बर को ग्राम पंचायत बरठी, 29 सितम्बर को संतोषी माता मंदिर हारकुकार, घुमारवीं में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला के भवन एवं अन्य निर्माण कामगारों से आग्रह किया है कि इन शिविरों में उपस्थिति होकर शिविरों का लाभ उठाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841