लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भरमौर हेलीपैड़ में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम, वन मंत्री करेंगे अध्यक्षता

PRIYANKA THAKUR | Apr 30, 2022 at 10:59 am

HNN / चंबा

ज़िला का 26वां जनमंच कार्यक्रम भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत हेलीपैड़ में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि कार्यक्रम 1 मई (रविवार) को हेलीपैड़ में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। जनमंच कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।

इनमें ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, प्रंघाला, हडसर, चोभिया, घरेड,पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम लोगों के लिए एक ऐसा अवसर है कि वे अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा सकते हैं।

जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टालों, स्वास्थ्य शिविरों के अलावा विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस जनमंच कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841