केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के 40 विद्यार्थी भी हुए शामिल,
HNN/चंबा
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत भटियात में बटरफ्लाई वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयों तथा स्थानीय वासियों के अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के जंतु विज्ञान विभाग के 40 विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।
आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए वन मंडलाधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि बटरफ्लाई वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन वन्य प्राणी सप्ताह के तहत किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि तितलियां केवल खूबसूरत ही नहीं होती बल्कि वे परिस्थितिकी तंत्र के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की तितलियों की पहचान करने वारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण पर एक संकल्प के साथ हुआ जिसमें सभी ने तितलियां और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एकजुट होकर काम करने का प्रण लिया।