HNN/ नाहन
ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा नाहन में आयोजित की गई बैडमिंटन टूर्नामेंट में “मां रेणुका बैडमिंटन अकादमी” ददाहू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अकादमी के रक्षित कुमार सिंगल बैडमिंटन में अंडर-21 के विनर रहे, जबकि उन्हीं की अकादमी के आदर्श ठाकुर रनरअप रहे।
अकादमी के कोच इंद्र ठाकुर ने बताया कि महिला वर्ग में स्वाति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उनका प्रदर्शन फाइनल में भी शानदार रहा। उन्होंने बताया कि डबल बैडमिंटन में भी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रक्षित और आदर्श ने पांवटा साहिब की टीम को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। अकादमी के कोच इंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खासा खुश है। उनकी कोशिश रहेगी कि आगे भी अकादमी के खिलाड़ी इसी तरह प्रदर्शन करते रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





