बैजनाथ
नशे में धुत युवक की दरिंदगी, केंद्र में घुसकर किया हमला
बैजनाथ थाना क्षेत्र के हरड गांव में शनिवार को एक युवक ने नशे की हालत में लोकमित्र केंद्र में घुसकर संचालक पर दराट से हमला कर दिया। आरोपी राजेश कुमार सुबह से ही केंद्र संचालक यशपाल से उलझने की कोशिश कर रहा था। शाम के समय जब यशपाल केंद्र के भीतर कार्य कर रहा था, तभी आरोपी ने दराट से उस पर वार कर दिया।
चालाकी से बचाया सिर, लेकिन बाजू पर लगा गहरा घाव
हमले के दौरान यशपाल ने अपने सिर को बचाने के लिए बाईं बाजू को आगे किया, जिससे दराट उसकी बाजू पर लग गया। हमला इतना तेज था कि यशपाल की बाजू पर गंभीर घाव हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि जख्म गहरा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी मनीष कुमार और अन्वेषण अधिकारी पंकज बाली ने बताया कि राजेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है।
अवैध शराब बिक्री पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
पीड़ित यशपाल के भाई सुरेश कुमार और कांग्रेस नेता मिलाप चंद भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। हर तीसरी दुकान पर शराब मिल रही है, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है और माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group