बिलासपुर
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बिलासपुर द्वारा 6 दिवसीय एफ.एल.सी.आर.पी. प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर की 31 महिलाओं ने भाग लेकर वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
प्रशिक्षण में ऊना की 8, हमीरपुर की 12 और बिलासपुर की 11 महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा योजनाओं और स्वरोजगार से संबंधित ऋण सुविधाओं के बारे में बताया गया।
समापन समारोह और सम्मान
कार्यक्रम के समापन अवसर पर निदेशक अजय कुमार शर्मा और अग्रणी जिला प्रबंधक चंद्रशेखर यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और किट प्रदान किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशिक्षण का उद्देश्य और लाभ
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय जागरूक बनाना और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में सशक्त करना था। इसमें मुद्रा लोन, पीएमईजीपी और अन्य योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया गया।
संस्थान की भूमिका
यूको आरसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है और 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसमें ड्रेस डिजाइनिंग, मशरूम उत्पादन, ब्यूटी पार्लर, बैग निर्माण और कंप्यूटर बेसिक्स जैसे कोर्स शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group