लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में तीन दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव, गोविंद सागर झील और कोल डैम बनेंगे रोमांच का केंद्र

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर

पर्यटन को नई पहचान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ होंगी आयोजित

बिलासपुर जिला पर्यटन और रोमांचक गतिविधियों की दिशा में नया कदम उठाने जा रहा है। इस वर्ष 10 से 12 अक्टूबर तक तीन दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से प्रसिद्ध खिलाड़ी और पर्यटक भाग लेंगे। महोत्सव में गोविंद सागर झील और कोल डैम खेल प्रतियोगिताओं के मुख्य स्थल होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ होंगी आकर्षण का केंद्र
आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की ड्रैगन नाव दौड़, कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताएँ होंगी, जो प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होंगी। ड्रैगन बोट रेस गोविंद सागर झील में लुहनू मैदान से मंडी भराड़ी पुल तक होगी, जबकि कायकिंग और कैनोइंग कोल डैम में आयोजित की जाएँगी।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि महोत्सव पर्यटन, खेल, व्यापार और रोजगार सृजन सोसाइटी के तत्वावधान में होगा। इसका उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और व्यापारिक अवसर भी उपलब्ध कराना है। गोविंद सागर झील का प्राकृतिक सौंदर्य और कोल डैम का विशाल जलक्षेत्र इस आयोजन को विशेष पहचान देंगे।

महोत्सव को मिलेगा आकर्षक नाम और लोगो
बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव को आकर्षक नाम और प्रतीक चिन्ह (लोगो) दिया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन और बजट प्रावधान किया जाएगा। साथ ही, सिविल सोसाइटी, व्यापार मंडल और अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह महोत्सव सामूहिक उत्सव का रूप ले सके।

अधिकारियों और संगठनों की रही मौजूदगी
बचत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गोविंद सागर जल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, हिमाचल जल क्रीड़ा सोसाइटी के राज्य महासचिव इशान अख्तर सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]