निलंबित परिचालक धर्मपाल द्वारा नोटिसों का जवाब न देने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर ने सख्ती दिखाई है। प्रबंधन ने सात दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत न करने पर एकतरफा विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।
बिलासपुर
नोटिस का जवाब न देने पर सख्ती
एचआरटीसी बिलासपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने जानकारी दी कि परिचालक धर्मपाल, पुत्र रूप लाल, निवासी अपर भाम्बला (मंडी) के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ द्वारा 10 जुलाई 2023 और 10 अक्टूबर 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कई बार याद दिलाने के बावजूद अनुपस्थिति
इन नोटिसों का प्रतिउत्तर देने के लिए 22 जुलाई 2025 और 11 अगस्त 2025 को ज्ञापन और स्मरण पत्र जारी किए गए। 12 अगस्त को वार्ड सदस्य वीना कुमारी के समक्ष स्मरण पत्र प्राप्त करने के बाद भी धर्मपाल ने न तो जवाब दिया और न ही कार्यालय में हाज़िर हुए।
अंतिम अवसर, सात दिन की समयसीमा
अब निगम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से धर्मपाल को अंतिम मौका दिया है कि वे सात दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group