HNN/ हमीरपुर
प्रदेश के जिला हमीरपुर निवासी जवान की पार्थिव देह अभी तक उनके घर नहीं पहुंच पाई है, जिससे शहीद जवान अमित शर्मा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। जवान के परिजन अभी भी इंतजार में बैठे हैं कि कब उनके बेटे का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचेगा।
चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक शहीद जवान का पार्थिव देह घर नहीं पहुंच पाया है। मौसम के अत्यधिक खराब होने की वजह से शव को घर लाने में परेशानी हो रही है। जैसे ही मौसम के साफ होने की जानकारी मिलेगी वैसे ही जवान का पार्थिव देह उसके घर पहुंचा दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैसे हुआ था हादसा
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार रात को एक रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान तीन जवान गहरी खाई में फिसल गए। रास्ते पर बर्फ गिरी हुई थी जिससे यह हादसा हुआ। जिसके बाद सेना द्वारा तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकला गया जिसमें हिमाचल के दो जवान भी शामिल थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





