HNN/सराहां
बाल विकास परियोजना अधिकारी ,पच्छाद के द्वारा 26/9/24 को ग्राम पंचायत बाग पशोग के पंचायत घर के सभागार में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ताओं एवम पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय संवेदीकरण शिविर का आयोजन किया।
उक्त संवेदीकरण शिविर में 29आशा कार्यकर्ताओं ,32 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,7 वृत पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग पच्छाद से विशेष रूप से आमंत्रित स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शक्ति ने पीसी एवम पीएनडीटी तथा एमटीपी एक्ट के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार रूप से बताया।
उन्होंने इन कानूनों के उल्लंघन किए जाने पर किए गए दंडात्मत्क प्रावधानों बारे भी अवगत करवाया।उन्होंने उन आवश्यक परिस्थितियों बारे भी बताया जिनमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रावधानों के अनुसार गर्भपात करवाया जा सकता है जो कि स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में ही कराया जा सकता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा के लाभों बारे विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर हिमाचल होम गार्ड से पधारी कमांडेंट ने आपदा की स्थिति में कैसे बचाव किया जा सकता है का प्रयोगात्मक रूप से दिखा कर उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी,पच्छाद दीपक चौहान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद खंड में 2022 की तुलना में 2023 में घटते लिंग अनुपात बारे अपनी चिंता व्यक्त करते हुए समस्त आशा कार्यकर्ताओं एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से इस घटती लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए कार्य करने को कहा तथा प्रत्येक गर्भवती महिला की ट्रैकिंग तब तक किए जाने का आवाहन किया जन तक शिशु पैदा नहीं हो जाता।
इस अवसर पर उनके द्वारा इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी लेखा जोखा रखा गया।उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत इस बावत् आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से महिलाओं एवम बच्चों के पोषण एवम स्वास्थ्य सुधार हेतु संतुलित आहार ग्रहण किए जाने बारे अवगत करवाया ताकि कुपोषण एवम रक्त अल्प्तिता को दूर किया जा सके।
उन्होंने विभाग द्वारा,विधवाओं,तलाकशुदा,परित्यक्त्ता महिलाओं के बच्चों के पोषण एवम शिक्षा के हितों के लिए चलाई गई नवीनतम योजनाओं, मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप , मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना तथा अनाथ बच्चों के लिए संचालित सुख आश्रय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा द्वारा उनकी पंचायत में शिविर के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया तथा पंचायत द्वारा इस संदर्भ में अपनी पंचायत का पूर्ण सहयोग किए जाने बारे आश्वस्त किया।