HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में 15 जुलाई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज का अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के पहले दिन जिला सोलन में रिकॉर्ड 1877 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। बता दें कि अब तक 1 दिन में बूस्टर डोज लगवाने का यह सबसे अधिक आंकड़ा दर्ज किया गया।
बता दें कि इससे पहले 60 वर्ष से अधिक आयु, फ्रंटलाइन वर्करो व स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। उस दौरान भी 1 दिन में यह आंकड़ा नहीं देखा गया। हालांकि इससे पहले 18 वर्ष से अधिक लोगों को निजी स्तर पर बूस्टर डोज लग रही थी, लेकिन लोग बूस्टर डोज लगवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे थे।
15 जुलाई से जब बूस्टर डोज को निशुल्क किया गया तो युवाओं में ज्यादा जोश देखा गया। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने कहा कि बूस्टर डोज को लेकर वीरवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। पहले दिन ही रिकॉर्ड 1877 वयस्कों ने बूस्टर डोज लगवाई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे आएं।