HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल के तहत आते वार्ड नंबर-3 में चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर हजारों की नकदी सहित गहनों पर हाथ साफ किया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला संयोगिता देवी ने बताया कि देर रात 1:30 बजे के करीब उन्हें घर में कुछ आवाजें सुनाई दी। जब वह अपने कमरे से बाहर आई तो उसने देखा कि कुछ लोग मेन गेट से बाहर जा रहे थे। महिला ने जब घर के अन्य कमरों की अलमारियां खुली हुई देखी, वह हैरान हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद परिवार के सदस्यों को उसने बुलाया और देखा कि अलमारियों में रखी 24000 रूपये की नकदी और सोने की बालियां गायब थी। वही, इन शातिरों ने साथ लगते घर में भी सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group