लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीमार चल रहे मेडिकल कॉलेज का इलाज करने पहुंचे विधायक सोलंकी

Ankita | 14 अक्तूबर 2023 at 1:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गायनी वार्ड में अतिरिक्त बेड व टेस्ट लैब में अतिरिक्त मशीन के दिए आदेश

HNN/ नाहन

लंबे समय से अव्यवस्थाओं की बीमारी से ग्रस्त नाहन मेडिकल कॉलेज का इलाज करवाने के लिए विधायक अजय सोलंकी औचक निरीक्षण पर निकले। विधायक के मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही अफरा तफरी का माहौल था। विधायक अजय सोलंकी ने स्वागत की औपचारिकताओं को छोड़ते हुए सबसे पहले गायनी वार्ड का निरीक्षण किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उन्होंने मरीज के परिजनों से भी इलाज के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर जानकारी ली। विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मेडिकल ऑफिसर दोनों को आदेश देते हुए कहा कि गायनी वार्ड में अतिरिक्त वेडिंग की सुविधा भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड में सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था भी चाक चौबंद रहनी चाहिए।

गायनी वार्ड के बाद विधायक अजय सोलंकी अपने दल बल के साथ इमरजेंसी ऑर्थो तथा ऑपरेशन थिएटर आदि कक्षों का निरीक्षण करने भी गए। वही आंखों तथा हड्डियों और गले आदि की ओपीडी में दीवारों पर लगी फंगस आदि को लेकर विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को कड़े आदेश देते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा।

विधायक ने हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन गुप्ता जो की मेडिकल ऑफिसर भी है उनके कार्य और वार्ड की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा भी करी। बता दें कि डॉक्टर नवीन के बेहतर प्रशिक्षण व इलाज के चलते दूसरे जिला के केस भी नहान मेडिकल कॉलेज आते हैं।

विधायक अजय सोलंकी ने कॉलेज के प्रिंसिपल और मेडिकल ऑफिसर सहित तमाम प्रबंधन को मरीज व उनके तीमारदारों के लिए किसी भी समस्या आदि को लेकर जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश भी दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कंप्लेंट लेस सिस्टम बनाए जाने के लिए भी कहा।

वहीं मेडिकल कॉलेज की टेस्ट लैब में लंबे समय से प्लेटलेट्स के टेस्ट ना होने को लेकर उन्होंने जल्द एक और टेस्ट करने की मशीन उपलब्ध कराने की बात भी कहीं। विधायक अजय सोलंकी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को अधिकतर जेनेरिक दवाइयां तथा तमाम तरह के टेस्ट मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।

वहीं विधायक अजय सोलंकी ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान विधायक के साथ पार्षद राकेश गर्ग, उर्फ पपली, पूर्व पार्षद कपिल गर्ग, जिला कांग्रेस महामंत्री व सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, कांग्रेस नेता सूर्यवंशी, सप्पू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]