लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीबीएन मैसेंजर की सोशल एंबेजडर पर एक तरफा जीत

PRIYANKA THAKUR | 25 मार्च 2022 at 9:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बीबीएन क्रिकेट लीग का धमाकेदार आगाज, विधायक परमजीत पम्मी ने किया शुभारंभ

HNN / गुरप्रीत धुन्ना, बद्दी

डयूरॉटोन बीबीएन क्रिकेट लीग का शुक्रवार को निमंत्रण रिजार्ड में धमाकेदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया, जबकि बीबीएनडीए की सीईओ रीचा वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। मुख्यातिथियों व प्रतियोगिता में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमों के कप्तानों ने आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोडक़र शांति के संदेश के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता के मध्य में डीसी सोलन कृतिका कुल्हरी ने विशेषतौर पर शिरकत कर टीमों का उत्साह बढ़ाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डीसी कृतिका कुल्हरी ने कहा कि एक खेल मैदान में औद्योगिक क्षेत्र के पांच स्तंभों की मौजूदगी एकजुटता का प्रतीक है। कोरोना काल में औद्योगिक ईकाईयों, प्रशासन, फार्मा इंडस्ट्री, समाजसेवी संस्थाओं व मीडिया ने समाज हित में एकजुटता से काम किया। आज खेल मैदान में भी इन पांचों स्ंतभों की दस्तक एकजुटता का प्रतीक है। इन पांच स्तंभों को आगे भी ऐसे ही देश व प्रदेश हित में साथ चलना है। प्रतियोगिता के पहले मैच में वॉयस ऑफ बद्दी ने निर्धारित 10 ओवर में सोशल एंबेजडर को 91 रन से शिकस्त दी। दूसरे मैच में रॉयल वॉरियर ने एलयूवी सुपर फाईटर को 4 रन से हराया। तीसरे मैच में रॉयल टाईटन ने एचडीएमए टाईगर को 16 रन से शिकस्त दी।

चौथे मैच में बीबीएनआईए लॉयनस ने लीगल लेजेंडस को 102 रन से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के पहले दिन के आखरी मुकाबले में दी बद्दी प्रैस क्लब की टीम बीबीएन मैसेंजर ने एक तरफा मुकाबले में सोशल एंबेजडर को 77 रन से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के चेयरमैन मुकेश जैन ने बताया कि कोरोना कॉल के चलते पिछले दो साल से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। जिस कारण सीजन-4 में जहां इस बार 12 टीमें खेल रही हैं वहीं सभी टीमों के खिलाडिय़ों में चौगुना उत्साह व जोश है।

उन्होंने प्रतियोगिता में आए सभी मुख्यातिथियों और स्पांसर उद्योगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ बीबीएनडीए की सीईओ रीचा वर्मा, लीग के चेयरमैन मुकेश जैन, तहसीलदार नालागढ़ ऋषव शर्मा, दून भाजपा मंडल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, राजेंद्र गुलेरिया, वाई एस गुलेरिया, सतीश सिंगला, विनोद खन्ना, प्रैस क्लब के अध्यक्ष संजीव बस्सी समेत विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]