बिलासपुर
महिला थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने ही पिता पर लंबे समय से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह छठी कक्षा में पढ़ रही थी तभी से पिता उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसे सही-गलत की समझ आई तो उसने विरोध किया, लेकिन इसके बाद आरोपी ने घर की सभी सुविधाएं छीन लीं और पढ़ाई भी प्रभावित करने लगा।
पीड़िता ने जब घर में मां और अन्य परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने समाज में बदनामी का डर दिखाकर चुप रहने को कहा। आखिरकार पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई।
महिला थाना बिलासपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group