हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। बिलासपुर जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 518 ग्राम चिट्टा बरामद किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया।
बिलासपुर
नाकाबंदी में पकड़ी गई खेप
घुमारवीं थाना क्षेत्र के बलोह टोल प्लाजा पर चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही टेंपरेरी नंबर कार को रोका गया। कार में बैठे युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। तलाशी लेने पर बैग से दो रंगीन लिफाफे मिले, जिनमें चिट्टा बरामद हुआ। कुल वजन 518 ग्राम निकला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पंजाब से लाई गई थी खेप
पुलिस के अनुसार यह खेप पंजाब के अमृतसर से लाई गई थी और इसे कुल्लू पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल (20) निवासी फतेहगढ़ चुरियां, जिला गुरदासपुर और अभी कुमार (20) निवासी चमरंग रोड, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
कार और आरोपित पुलिस हिरासत में
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है कि यह खेप किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी।
एसपी ने दी जानकारी
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





