एसपी निश्चित नेगी ने जॉइनिंग के पहले दिन ही नशे पर किया बड़ कुठारा घात
नशा और नशे को बिल्कुल नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, इस बड़े उद्देश्य के साथ एसपी निश्चित सिंह नेगी ने जॉइनिंगक पहले दिन ही बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) निवासी गांव बड़ोन, वीरेंद्र (37) निवासी घलजा और नवीन पंवार (26) निवासी गांव बड़ोन (सभी तहसील ददाहू निवासी) जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीनों आरोपी महिंद्रा बोलरो नियो में सवार थे, जिनके कब्जे से टीम ने 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी को भी एसआईयू टीम ने नाहन के कांशीवाला के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अब एसआईयू ने इन तीनों आरोपियों को भी चिट्टे के साथ धर दबोचा है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group