HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस थाना बैजनाथ के तहत एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान विकुल व्यास (44) निवासी लंघु गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पपरोला के मल घोटा गांव के अमित शर्मा ने देर रात एक बजे इसकी सूचना दुर्घटना स्थल के साथ लगते पुलिस थाने में दी और उसे उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल लाया गया। जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर कर दिया, लेकिन रास्ते में विकुल की मौत हो गई। विकुल फोटोग्राफी का कार्य करता था।
इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की चहारदीवारी के साथ लगते बिजली के पोल से बाइक के टकराने से चालक विकुल व्यास की मौत हो गई। डीएसपी अनिल ने मामले की पुष्टि की है।