HNN/ ऊना
जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के तहत एक सौतेले पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने स्कूल की टीचर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गगरेट के तहत स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही पीड़िता ने अपनी स्कूल की टीचर को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है।
यह सुनते ही टीचर ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया। उधर, डीएसपी अंब वसुधा सूद ने खबर की पुष्टि की है।