HNN/ बिलासपुर
तलाई थाना के तहत एक युवक से नशे की खेप बरामद की गई है। आरोपी की पहचान सौरभ चंदेल पुत्र अनिल कुमार गांव डूडियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने भल्लू पुल के पास नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार को रुकवाया। इस दौरान युवक के कब्जे से 46 ग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।