HNN/ पांवटा
पांवटा पुलिस थाना के तहत एक महिला ने बाइक सवार द्वारा उसकी दाहिनी टांग को टक्कर मारने तथा बाद में इलाज के लिए खर्चा देने से भी मना करने की शिकायत पुलिस से की है। पांवटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी पत्नी बग्गा राम निवासी अजोली, निहालगढ़ ने पुलिस को शिकायत दी है कि 30 नवंबर को यह शाम के करीब 7 बजे अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तब अचानक रैनबेक्सी चौक की तरफ से तेज गति से एक बाइक सवार आया और उसने इसकी दाहिनी टांग में टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे मुन्ना राम दुकानदार ने इन्हें बाद में मोटर साईकिल का नम्बर HP17F-1913 बतलाया। जब इसने मोटर साईकिल चालक के खिलाफ एफआईआर करवानी चाहिए तो हर्षित गुप्ता ने इसका इलाज का पूरा खर्चा देने का आश्वासन दिया।
बाद में जब इसकी टांग का ईलाज हरियाणा के जगाधरी में अग्रवाल ऑर्थो सेंटर अस्पताल में हुआ तो वहां मोटर साइकिल चालक ईलाज का खर्च देने से मुकर गया। लिहाज़ा, रविवार को महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group