लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाइक चालक को लापरवाही पड़ी महंगी, खड़े कैंटर से टकराया

PRIYANKA THAKUR | 16 नवंबर 2021 at 12:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा में बाइक चालक की लापरवाही उसी पर भारी पड़ गई। जानकारी के अनुसार मनीष अपनी बाइक HP (35X0267) पर सवार होकर डमटाल की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार एवं लापरवाही के चलते मनीष सड़क किनारे खड़े कैंटर नंबर HR (39E1108) से टकरा गया और सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मनीष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जिसमें लोगों ने बताया कि बाइक चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं पुलिस ने घायल बाइक चालक के बयान दर्ज किए और उसे आगे से तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की सलाह दी। पुलिस ने कहा कि वह इस तरह न केवल अपनी जान खतरे में डाला है बल्कि औरों की जान को भी इससे खतरा हो सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें