HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना गगल के तहत बनोई पेट्रोल पंप के समीप बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल शाहपुर से प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी 39 सी 8023 पर सवार होकर दो युवक राजोल शाहपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार को बनोई पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवारों ने सामने आ रही कार एचपी 90 1456 को विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।