लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवक घायल

SAPNA THAKUR | Oct 4, 2021 at 12:37 pm

HNN/ काँगड़ा

पुलिस थाना गगल के तहत बनोई पेट्रोल पंप के समीप बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल शाहपुर से प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी 39 सी 8023 पर सवार होकर दो युवक राजोल शाहपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार को बनोई पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवारों ने सामने आ रही कार एचपी 90 1456 को विपरीत दिशा में जाकर टक्‍कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841