HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरयालता के उप-गांव बही मैदान में रविवार को डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के संदेश प्रसार एवं युवाओं को नशे से दूर रहने की पहल की है।
युवाओं को चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित करने को समर्पित इस पहल के लिए शुरू हुई। डोगरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ह्यूमन राइट्स बिंग के राज्य अध्यक्ष एवं जिला भाजयुमो सचिव अजय ठाकुर ने किया। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए सबका हौसला बढ़ाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट के उप प्रधान चंद्र भूषण राणा ने किया। इस दौरान मुख्यातिथि अजय ठाकुर को स्थानीय ग्राम पंचायत खरयालता प्रधान राकेश धीमान ने शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज पहला मैच पंजाल क्लब एवं नैहरियां क्लब के बीच खेला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय ठाकुर ने कहा कि खेलकूद से हमेशा शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मानसिक विकास होता है। यह खेल से ही संभव है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है।
जीत के लिए खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के सौजन्य से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पदाधिकारी व सदस्यों को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खेलाना चाहिए। जिसमें आपसी प्रेम भाव बढ़ सके।
मुख्यअतिथि अजय ठाकुर ने अपनी ओर से डोगरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2024 के आयोजकों को 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मतदान एक बहुत महत्वपूर्ण अधिकार के साथ ही अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता लोकसभा चुनावों में 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए खेल मैदान ही एक बेहतर मंच है। जहां युवा वर्ग नशे जैसे विकारों का त्याग करके केवल खेलों की तरफ रुचि बढ़नी चाहिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group