लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बस से चोरी हुए तीन कॉलेज छात्राओं के पर्स, 1 सप्ताह पहले भी…

PRIYANKA THAKUR | Dec 18, 2021 at 12:44 pm

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नादौन में बस अड्डे के समीप एक बस से तीन छात्राओं के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वही तीनों छात्राओं ने इसकी सूचना पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पर्स में नकदी और मोबाइल था‌ जो गायब हो गया है। वहीं एक छात्रा के पर्स में कुछ डॉक्यूमेंट भी थे जो गुम हो गए हैं। वहीं पुलिस ने तीनों छात्राओं की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तीनों छात्राएं कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ी बस में बैठ गई। इसके बाद इन तीनों ने अपना पर्स सीट पर रखा और बस से नीचे उतर गई। 5 मिनट बाद जब वह बस में दोबारा वापस गई तो उन्होंने देखा कि तीनों के पर्स गायब थे।

गौरतलब हो कि एक सप्ताह पहले भी सरकारी बस में सवार एक युवती के पैसे चुराने का मामला सामने आया था। उधर, थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841