लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बर्फबारी के बाद व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन

SAPNA THAKUR | 24 जनवरी 2022 at 3:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ किन्नौर

जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी था ऐसे में आज सुबह करीब 9 बजे बर्फबारी का दौर थम चुका है लेकिन ठंड बरकरार है। जिले में बर्फबारी के बाद पीने की पाइपलाइनें जमने से समस्याए उत्पन्न हो चुकी है। जिला में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने सभी मशीनों को सड़क बहाली के लिए सड़कों पर उतार दिया है और सड़क बहाली का काम शुरू हो चुका है।

जबकि जिला में बर्फबारी से 80 मार्ग भी अवरुद्ध है और बिजली भी गुल है। किन्नौर जिला में इस बर्फबारी से किसान व बागवानों के अलावा पर्यटक भी खुश है। क्योंकि लंबे समय से पर्यटको को बर्फबारी का इंतज़ार था। बता दे कि जिला किन्नौर में इस बर्फबारी से फिलहाल किसी के जानमाल का नुक्सान नही हुआ है लेकिन जिला प्रशासन ने लोगो को जब तक मौसम अनुकूल नही हो जाता तब तक सफर करने से सख्त मनाही की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्योंकि बर्फबारी के बाद जब मौसम साफ होता है तो जिला की पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के खिसकने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में प्रशासन ने लोगो को बिना वजह सफर करने से सख्त मना किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें