लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बर्फबारी के बाद विंटर खेलों का रास्ता साफ, स्की ढलान पर उतरेंगे राज्यभर के…

PRIYANKA THAKUR | Jan 22, 2023 at 12:23 pm

HNN / मनाली

हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही विंटर खेलों का आरंभ हो जाएगा। बर्फबारी के बाद विंटर खेलों का रास्ता अब साफ हो गया है। विंटर गेम्स को लेकर एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला में हर साल की तरह इस साल भी राज्य स्तरीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।

हालांकि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते खिलाड़ियों में मायूसी छा गई थी, लेकिन बर्फबारी के बाद इस प्रतियोगिता को लेकर तिथि जारी कर दी है। बता दें कि 26 से 28 जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें हिमाचल की टीम भी हिस्सा लेगी, जिसको लेकर जल्द ही खिलाड़ियों का चयन कर दिया जाएगा।

वही, राज्य स्तरीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी क्लबों को न्योता दे दिया है। सोलंगनाला की ढलानों में भारी बर्फबारी होने से स्कीइंग से जुड़े खिलाड़ियों में भारी उत्साह है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841