लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बर्फबारी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों की आवजाही के लिए बंद किया रोहतांग दर्रा

Published ByAnkita Date Nov 28, 2023

HNN/ मनाली

मनाली प्रशासन द्वारा मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के येलो अलर्ट को देखते हुए रोहतांग दर्रा पर्यटकों की आवाजाही बंद के लिए बंद कर दिया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा का कहना है कि सोमवार से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी इसके साथ ही रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय में यह निर्णय लिया जाएगा कि पुनः आवाजाही सुचारू की जाएगी या नहीं। पर्यटक मनाली और ऊपरी रिहायशी इलाकों में बर्फबारी में आस में होटलों में ठहरे हुए हैं। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को अटल टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ मौसम भांपकर ही आवाजाही करने को कहा है।

शाम को अचनाक मनाली में बारिश शुरू हुई जबकि रोहतांग दर्रा, मढ़ी, अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, मनालसु पीक, ब्यास कुंड आदि ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हुआ। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद रहा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841