पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि आशु भाटिया ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के गुरुमंत्र
नाहन (सिरमौर)।
राजकीय उच्च पाठशाला बनकला-2 का वार्षिक प्रतिवेदन समारोह 2025-26 महर्षि मारकंडे की तपोभूमि के समीप स्थित इस विद्यालय में अभूतपूर्व उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस समारोह में द प्लाश होम्स के निदेशक आशु भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुति और रिपोर्टप्रातःकाल मुख्य अतिथि आशु भाटिया के राजसी स्वागत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान रजनी, उप-प्रधान राम कुमार, क्राइम ब्रांच पंचकूला से उप-निरीक्षक विनोद सांगवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से मुख्य अध्यापक, भारती, हितेश, और निशु जैसे प्रमुख शिक्षकों ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

विद्यार्थियों के उत्साह और शानदार प्रदर्शन ने सभागार में उत्सव का माहौल बना दिया, जिस पर मुख्य अतिथि के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे अन्य गणमान्य लोग भी जमकर थिरके।
मुख्य अध्यापक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि दसवीं कक्षा का बोर्ड परिणाम सराहनीय रहा, जिसमें छात्रा सिया ने 570 अंक (बोर्ड में 127वाँ स्थान) और सुप्रिया ने 566 अंक प्राप्त किए।
सक्रियता और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शनविद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विद्यालय में तीन सक्रिय सदन—चंद्रशेखर आजाद, सुभाष और भगत सिंह—कार्य कर रहे हैं।
वसुंधरा इको क्लब ने वर्षभर पर्यावरण जागरूकता के लिए कार्य किया।खेलकूद के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, अंडर-14 वर्ग में जुडो, कुराश, और कुश्ती में कई पदक हासिल किए, जिनमें आँचल और आदर्श ने कुराश में स्वर्ण पदक जीता।

अंडर-19 वर्ग में हर्षित ने जुडो में और शिवानी ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ष पाँच छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

मुख्य अतिथि आशु भाटिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, “ज्ञान की राह कठिन सही, पर फल मीठे मिलते हैं।
जो थककर भी ना रुकें, वही इतिहास में खिलते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। समारोह का समापन सभी दानदाताओं और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





