लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा के पुराना मटौर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई और सेना के जवान की मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आज दोपहर पुराना मटौर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक बस से टकरा गई और बाइक के दो टुकड़े हो गए। घटना में सेना का जवान घायलावस्था में टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांगड़ा

बाइक बस से भिड़ी — सड़क पर अफरा-तफरी, बाइक दो हिस्सों में टूटी
पुराना मटौर में वीरवार दोपहर तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक एक निजी बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक लगभग 20 फुट दूर उछलकर गिर गई और क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सेना जवान सन्नी की मौत, छुट्टी पर घर आया हुआ था
बाइक चालक की पहचान सन्नी (28) पुत्र चैन सिंह निवासी चननी (भाली, तहसील ज्वाली) के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना में तैनात था। छुट्टी पर घर आया सन्नी हादसे में गंभीर घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बस में 17 यात्री — 8 घायल, उपचार के लिए टांडा रेफर
हादसे के दौरान बस में कुल 17 यात्री सवार थे जिनमें से 8 लोग घायल हुए। सभी को उपचार हेतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया। पुलिस के अनुसार किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।

पुलिस ने बस व बाइक हटाकर यातायात बहाल किया
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया। कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा, बाद में मार्ग सामान्य कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]