कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने दिल्ली में केसी वेणुगोपाल, राजीव शुक्ला और अन्य वरिष्ठ नेतृत्व से भेंट कर संगठनात्मक रणनीति पर बातचीत की। आगामी निकाय व पंचायत चुनावों को देखते हुए संगठन को सक्रिय करने पर भी विस्तृत विमर्श हुआ।
नई दिल्ली
कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात — दिशा, रणनीति और संगठन विस्तार पर चर्चा
प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, अजय माकन और नासिर हुसैन सहित वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। बैठकों में संगठन की मजबूती, समन्वय और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हाईकमान ने दिए संगठन मजबूत करने के सुझाव, विनय कुमार ने जताया भरोसा
वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव साझा किए। विनय कुमार ने भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण समर्पण और निष्ठा से इस दायित्व को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पीसीसी से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी सक्रिय की जाएंगी ताकि संगठनात्मक मूवमेंट तेज़ हो सके।
निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र सक्रियता बढ़ेगी
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश शीघ्र ही नगर निकाय और पंचायत चुनावों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने संकेत दिया कि वे राज्यभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों व ब्लॉकों का दौरा करेंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे।
30 नवंबर को शिमला में ग्रहण करेंगे पदभार
विनय कुमार 30 नवंबर को शिमला स्थित राजीव भवन में औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वे हिमाचल कांग्रेस को मजबूत दिशा और नई गति देने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





