लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बड़ी खबरः सिरमौर को मिले 76 JBT, इन स्कूलों में मिली तैनाती

Shailesh Saini | 27 अगस्त 2024 at 7:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर के 58 शिक्षकों के अलावा अन्य जिलों से मिले 18 शिक्षक

HNN News नाहन

जिला सिरमौर के प्राथमिक स्कूलों में अब काफी हद तक शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। दरअसल, सिरमौर को 76 जेबीटी शिक्षक मिले हैं। शिक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों में इन शिक्षकों की तैनाती आदेश भी जारी कर दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन शिक्षकों को जिले के दूर-दराज स्थित उन स्कूलों में तैनाती की है, जहां काफी लंबे समय से पद खाली चल रहे थे। कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां कोई भी अध्यापक तैनात नहीं था और स्कूल डेपूटेशन पर चल रहे थे।

इसके साथ साथ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम थी. ऐसे स्कूलों में इन शिक्षकों को तैनात कर दिया है। 

इन शिक्षकों के साक्षात्कार बैचवाइज आधार पर लिए गए थे, जिनकी नियुक्तियां शिक्षा निदेशालय ने मेरिट के आधार पर की हैं। 58 शिक्षक जिला सिरमौर से संबंध रखे हैं। जबकि, मंडी से 5, बिलासपुर से 2, ऊना से 2, हमीरपुर से 3, चंबा से 3, कांगड़ा से 3 शिक्षकों को भी सिरमौर में नियुक्तियां मिली हैं। लिहाजा, सिरमौर को कुल 76 शिक्षक मिल गए हैं. इसे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। 

उधर, शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री राजीव ठाकुर ने बताया कि सिरमौर को 76 जेबीटी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी है। इससे काफी हद तक सिरमौर में जेबीटी शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। 

इन स्कूलों में मिली तैनाती

जिला सिरमौर के प्राथमिक स्कूल कुफरपल, धर्मपुर, मालवा खनिवर, जाखल, सनग, हरलोग, खड़कांह, खारी, जदौल टपरौली, सैर खंडवारी, लाल पिपल, जुनैली, मानल-1, बड़वास, डेबरघाट, चियामा, बड़ियार, कवल बंदली, जरवा, कियारका, शिलांजी,

सौंफर, मटियाना, द्राबिल, सनूरे, उच्चा टिक्कर, मानल महल, शरोग, सांगना, द्राबिल, कलौना, शाया मालग, गुंडावी, देवथल, गलोग, गावा बडी, रामपुर बंजारन, सुराख, खरैटी, डोहर, सुराख, अदोग, पंडयात, बरवा, कलोग, बिंदला, दया,

खुबियार, मोराचड़, हलाहां-2, सखौली, बसोग, बकरास, अपर रजाना, चांबी, गाड्डा गुही बस्ती, चौकर, कोटापाब, कियाना, अरलू, रजाइना, लौहगढ़, उगरना, टाली चंदरौना, खड़काहां, हुईनंद, खडरैडी, देवना, देवठी मझगांव, सैंज, पाब कयानू, अपर द्राबिल, गवानू, पैन कुफर, कोटीबौंच स्कूलों में तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]