लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बजट से पहले प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों को दिया तोहफा, जारी की एनपीए बढ़ाने की अधिसूचना

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 28, 2022

मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए थे डॉक्टर

HNN / शिमला

प्रदेश सरकार ने बजट से पहले डॉक्टरों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एमबीबीएस , आयुष और पशु चिकित्सकों का नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बढ़ा दिया है। इसे 2 लाख 18 हजार 600 लाख से बढ़ाकर 2 लाख 24 हजार 100 रुपये किया गया है।

सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। एसोसिएशन महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने वेतन की सीलिंग बढ़ाने पर सरकार का आभार जताया है। डॉक्टरों को यह व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू होगी। गौरतलब है कि हिमाचल के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर थे।

15 दिन हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कुछ मांगें मौके पर ही मानी गईं, जबकि अन्य के लिए कमेटी गठित की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841