मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए थे डॉक्टर
HNN / शिमला
प्रदेश सरकार ने बजट से पहले डॉक्टरों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एमबीबीएस , आयुष और पशु चिकित्सकों का नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बढ़ा दिया है। इसे 2 लाख 18 हजार 600 लाख से बढ़ाकर 2 लाख 24 हजार 100 रुपये किया गया है।
सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। एसोसिएशन महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने वेतन की सीलिंग बढ़ाने पर सरकार का आभार जताया है। डॉक्टरों को यह व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू होगी। गौरतलब है कि हिमाचल के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर थे।
15 दिन हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कुछ मांगें मौके पर ही मानी गईं, जबकि अन्य के लिए कमेटी गठित की है।