लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बच्चों को वितरित किए फोन और व्हील चेयर, शिक्षा खंड संगड़ाह में आयोजन किया…

SAPNA THAKUR | Feb 7, 2022 at 4:07 pm

HNN/ संगड़ाह

शिक्षा खंड संगड़ाह में सामाजिक जागरूकता शिविर एवं पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जिला सिरमौर ऋषि पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में पाठशाला की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य करने वाले एसएमसी के लोगों तथा अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

बीएससीसी संगड़ाह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक बच्चों को व्हील चेयर, हियरिंग ऐड, सीपी चेयर आदि सामान वितरित किया गया। उसके साथ-साथ ऑनलाइन प्राइस से वंचित रहने वाले बच्चों को श्री श्री रविशंकर संस्था द्वारा दिए गए 9 बच्चों को फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में शिक्षा खंड से बड़ा के प्रधान, बीडीसी मेंबर, महिला मंडल नवयुग मंडल, आंगनबाड़ी तथा दिव्यांग बच्चों के मां-बाप सहित लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।

शिक्षा केंद्र संगठन के बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस खंड में जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे लगभग 40 बच्चे को 3.30 लाख से ऊपर के फोन वितरित किये है तथा इसी तरह से 50 दिव्यांग बच्चों को 300000 से अधिक का सामान वितरित किया।

इसके साथ-साथ उन्होंने एलिम्को संस्था चंडीगढ़ का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी तरफ से सम्मान प्रदान किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841