HNN/कांगड़ा
एसडीएम जवाली विचित्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार देर शाम कोटला में फोरलेन सड़क निर्माण के तहत डंगे धंसने से मकानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा के लिए भारत कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदार मानते हुए बेघर हुए संतोष कुमार और प्रवीण कुमार को कंपनी से फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपये दिलाए।
एसडीएम ने विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बिजली, सड़क और पानी जैसी जन सुविधाएं तुरंत जारी करने के सख्त आदेश दिए। एसडीएम ने स्थानीय लोगों को कहा कि वे खतरा भाप कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ताकि बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रह सके। वहीं, 24 घंटों के बाद कोटला क्षेत्र की विद्युत लाइनें ठीक कर बिजली सेवा बहाल कर दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर नायब तहसीलदार कोटला कोविंदर चौहान, भारत कंपनी के एच आर रोहित अवस्थी, ग्राम पंचायत कोटला प्रधान रीता देवी आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों के रहने का इंतजाम भी कंपनी को करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक इन परिवारों का स्थायी बसेरा न बन पाए कंपनी इनके रहने के लिए किराये के मकानों का इंतजाम करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





