दफ्तर के काम छोड़कर अधिकारियों ने लगाया मिट्टी ढोने के काम पर
HNN/ नाहन
वन विभाग के कर्मचारियों में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ रोष पनपने लग पड़ा है। फॉरेस्ट सर्किल कंजरवेटर ऑफिस में कार्यरत डाक रनर माली तथा चौकीदार से ना केवल मिट्टी खुदाई ढुलाई का काम लिया जा रहा है बल्कि चोक हुई सीवरेज को खोलने के काम में भी झोंक दिया गया है। जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी रोष भी पनप रहा है। इन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें ना केवल दफ्तर के काम करने पड़ रहे हैं बल्कि जबरन लेबर का कार्य भी लिया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें विभाग में कार्य करते हुए 20 से 25 वर्ष हो चुके हैं बावजूद इसके उनके मान सम्मान को अधिकारियों के द्वारा ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा लिए जा रहे इस तरह के कार्यों से या तो उन्हें जल्द निजात दिलाई जाए अन्यथा उन्हें जल्द विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा। उधर, डीएफओ हेड क्वार्टर रामपाल सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कुछ साफ-सफाई का कार्य है जो डेली वेज कर्मचारियों से लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिससे किसी कर्मचारी के मान सम्मान को ठेस पहुंचे। डीएफओ हेड क्वार्टर ने यह भी कहा कि जो सामान्य कार्य हैं उन्हें तो करना इन कर्मचारियों की जिम्मेवारी भी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





