लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फॉरेस्ट डिवीजन नाहन ने नाके के दौरान रात को पकड़ा बिरोजे का ट्रक

Published ByAnkita Date Aug 25, 2024

जुर्माना लगाकर छोड़ा, मगर की गई कार्यवाही संदेह के दायरे में

HNN/ नाहन

फॉरेस्ट डिवीजन नाहन के द्वारा बनेठी एनएच 907ए पर लगाए गए नाके के दौरान एक ट्रक बिरोजे का पकड़ा गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक उत्तराखंड से जामुन की सेर तारपीन तेल फैक्ट्री में जा रहा था। वहीं फॉरेस्ट डिवीजन नाहन के द्वारा पूरे क्षेत्र में रुटीन कार्रवाई के तहत नाके लगाए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात्रि को एक ट्रक जिसका नंबर स्पष्ट नहीं था उसे नाके पर डटी हुई फॉरेस्ट विभाग की टीम के द्वारा रोका गया। ट्रक को काली तिरपाल से पूरी तरह ढका हुआ था। वन विभाग के कर्मचारियों को कच्चे बिरोज़ा की महक आने पर संदेह हुआ। टीम के द्वारा जब तिरपाल हटाई गई तो उसके अंदर कच्चा बिरोजा से भरे हुए सैकड़ों टीन थे।

मौके पर तैनात वन विभाग की टीम के द्वारा रात को ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। पूछताछ में अधिकारियों को बताया गया कि यह ट्रक उत्तराखंड से जामुन की सेर एक प्रभावशाली भाजपा नेता की फैक्ट्री में जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा ट्रक चालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया गया।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि किसी भी प्रकार की वन संपदा अथवा वन से निकाली गई उपज को दिन ढलने के बाद किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्टेट नहीं किया जा सकता।अब सवाल यह उठता है कि रात्रि के समय प्लास्टिक तिरपाल से ढका हुआ बिरोजा आखिर रात्रि को क्यों ले जाया जा रहा था।

इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से वास्तविक संख्या छुपाकर कम संख्या पर केवल रात्रि मूवमेंट का जुर्माना लगाकर मामले को रफा दफा किया गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बिरोजे से भरी यह गाड़ी पूरी तरह संदेहास्पद थी। जिसे दस हजार रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।

अब जांच का विषय यह भी है कि क्या कार्यवाही के दौरान पूरी गाड़ी की वीडियोग्राफी भी की गई थी या नहीं।वहीं वन विभाग के द्वारा रात्रि को लगाए गए नाके के दौरान काला अंब में अवैध माइनिंग के मामले में एक ट्रक को कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक अवैध माइनिंग के तहत नदी से रेत लेकर जा रहा था।

उधर, डीएफओ नाहन अवनी कुमार का कहना है कि नाहन डिवीजन के अंतर्गत सभी जगह रूटीन वर्क के तहत रात्रि को नाके लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि एक ट्रक जो उत्तराखंड से जामुन की सेर जा रहा था उसे वन विभाग की टीम के द्वारा रोका गया। उन्होंने बताया कि जांच में उसके पास परमिट था मगर रात्रि को प्रतिबंधित मूवमेंट के तहत दस हजार रुपये जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया गया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841