लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रशासन पूरी तरह सतर्क, ब्यास नदी की मॉनिटरिंग और एनडीआरएफ टीमें तैनात

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा जिला में रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए। 26 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

धर्मशाला

रेड अलर्ट पर कांगड़ा प्रशासन अलर्ट, राहत और पुनर्वास कार्य तेज़
कांगड़ा जिला में मंगलवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते रेड अलर्ट घोषित किया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करने और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि आपदा प्रबंधन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ब्यास नदी के जल स्तर की सख्त निगरानी
उपायुक्त ने बताया कि ब्यास नदी के जल स्तर पर प्रशासन की लगातार नज़र है और पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी समन्वय किया जा रहा है। इंदौरा उपमंडल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। जनता और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।

611 लाख का नुकसान, राहत कार्य जारी
बरसात के मौसम में अब तक जिले में 611 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया जा चुका है। प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत उपलब्ध कराने और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर भूस्खलन हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी और अन्य मशीनरी तैनात कर दी है। वहीं, आईपीएच विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

26 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
रेड अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 26 अगस्त को बंद रहेंगे। उपायुक्त ने उपशिक्षा निदेशक और आईसीडीएस जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कंट्रोल रूम में दें तत्काल सूचना
प्रशासन ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दी जाए, ताकि समय पर राहत उपलब्ध करवाई जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]