सिरमौर फुटबॉल से जुड़ी दो अहम संस्थाओं से नरेंद्र सिंह थापा ने त्यागपत्र दे दिया है। उनके इस्तीफे ने फुटबॉल प्रेमियों को चौंका दिया और खेल जगत में चर्चा का माहौल बना दिया है।
नाहन
दो प्रमुख पदों से त्यागपत्र
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नरेंद्र सिंह थापा ने ‘ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी’ के महासचिव और ‘जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपने पत्र में व्यक्तिगत और अपरिहार्य कारणों का उल्लेख किया है।
अधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया
6 अगस्त 2025 को सौंपे गए त्यागपत्रों में थापा ने समिति के अध्यक्षों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि इन पदों पर रहते हुए सेवा करना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही।
भविष्य पर सवाल
थापा का इस्तीफा सिरमौर के फुटबॉल प्रशासन के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। अभी तक यह तय नहीं है कि उनकी जगह कौन इन दोनों संस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेगा। खेल प्रेमियों का मानना है कि आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group