लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिकित्सा सम्मेलन / हिमाचल में पहला स्नातक चिकित्सा सम्मेलन, टांडा में 23 अगस्त को मेडएस्केंड-2025 आयोजित होगा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चिकित्सा सम्मेलन : धर्मशाला के राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा कालेज टांडा में 23 अगस्त को देशभर के प्रशिक्षु एमबीबीएस छात्र एकत्रित होंगे। यह हिमाचल का पहला स्नातक चिकित्सा सम्मेलन होगा, जिसमें शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

धर्मशाला

मेडएस्केंड-2025 का उद्देश्य
सम्मेलन की समन्वयक डॉ. मोनिका पठानिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश तक विभिन्न राज्यों के छात्र इसमें भाग लेंगे। इसका उद्देश्य शैक्षणिक कौशल को निखारना, नए विचारों का आदान-प्रदान करना और चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए नवोदित चिकित्सकों को तैयार करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कौशल विकास और गतिविधियां
सम्मेलन में वैज्ञानिक शोध-पत्र प्रस्तुतियां, कार्यशालाएं, हैकथॉन और नेटवर्किंग जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी। इनसे प्रशिक्षु चिकित्सकों को शोध और तकनीक की नई विधाओं से परिचित कराया जाएगा।

चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकें
डॉ. पठानिया ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में आज कई आधुनिक तकनीकें विकसित हो रही हैं जैसे एक्सनोनेंशियल थेरेपी, ग्रीन मेडिसिन, न्यूरोसाइंस, जेनोमिक्स और टेलीमेडिसिन। प्रशिक्षु चिकित्सकों को इन क्षेत्रों के बारे में अभी से जानकारी देना जरूरी है, ताकि वे भविष्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में योगदान दे सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]