HNN/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के लिए निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों की गरीबी को कम करने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री अनूसुचित जाति अभ्युदय योजना की शुरुआत हुई। इसके तहत अनुसूचित जाति के नागरिकों के कल्याण के लिए योजना के अंतर्गत बिजली, पानी, सड़क, आवास जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला प्रबन्धक हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम बिलासपुर विपन कुमार ने बताया कि इस योजन के माध्यम से जिला बिलासपुर के अनुसूचित जाति के स्थाई निवासी जिनकी सालाना आय सभी साधनों से 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो तथा आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो तथा निगम के माध्यम से ऋण लेकर अपना रोजगार/धन्धा चलाना चाहते हो व किसी ऋण देने वाली संस्था के ऋण दोषी भी न हों, पात्र होंगे।
इस योजना के माध्यम से आवेदक 5 लाख रुपए तक का ऋण 6 प्रतिशत ब्याज दर पर ले सकता है तथा इसमें अधिकतम 50,000 रूपये तक का पूंजी अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबन्धक अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति विकास निगम कल्याण भवन बिलासपुर कार्यालय से या दूरभाष नम्बर 01978 222225 से भी सम्पर्क कर सकते है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group