HNN / धर्मशाला
भारतीय टीम एक ओर जहां टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के कई पदों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। रोजर बिन्नी को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं, आईपीएल के अध्यक्ष पद के लिए हिमाचल से अरुण धूमल को चुना गया।
गौर हो कि इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके भाई अरुण धूमल एचपीसीए अध्यक्ष रहे हैं। क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन आरपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में एचपीसीए में 60 से अधिक निदेशक हैं, जो इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। वहीं इसी दिन एजीएम में अरुण धूमल का आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनने पर स्वागत भी किया जाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी एचपीसीए के निदेशक के तौर पर चुनाव में भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





