HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा आठवीं से 12वीं तक की सोमवार से लग रही नियमित क्लासों के चलते भी संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। एक तरफ जहां स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक कई विद्यार्थी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
बीते 5 दिनों की बात की जाए तो 54 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। विद्यार्थियों के लगातार संक्रमित पाए जाने से प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1312 हो गए हैं। अभी तक 3694 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब कांगड़ा में 400, हमीरपुर में 321 और मंडी में 200 सक्रिय मामले हैं।