Himachalnow / शिमला
चिट्टे के बढ़ते प्रचलन पर जताई चिंता , पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश में युवाओं में बढ़ते नशे, विशेषकर चिट्टे के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए एक सशक्त प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाना चाहिए, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के कारण उजड़ रहे परिवार
प्रतिभा सिंह ने कहा कि चिट्टे और अन्य अवैध नशे के कारण हजारों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने युवाओं की बढ़ती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
नशे के कारोबारियों की सूचना देने वालों को पुरस्कार देने की पहल सराहनीय
उन्होंने कुछ संस्थाओं द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गुप्त सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा का समर्थन किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बुराई को समाप्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
पुलिस-प्रशासन से सख्ती की मांग
प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि चिट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी को इस खतरनाक लत से बचाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group