लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, संक्रमण दर बढ़कर..

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
14 जुलाई, 2022 at 1:57 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि अब प्रदेश में रोजाना 100 या 200 नहीं बल्कि 300 के ऊपर मामले कोविड-19 के सामने आ रहे हैं जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। अगर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही सख्ती नहीं बरती गई तो संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा हो सकता है।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक तरफ जहां संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं एक्टिव केस भी 1600 के करीब पहुंच चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 1580 हो गए हैं जबकि संक्रमण दर 9.51 है। कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 4,125 लोगों की मौत हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841